Monday, 31 December 2018

"बिहारी जी की कृपा"

नाम था गोवर्धन ! "गोवर्धन" एक ग्वाला था। बचपन से दूसरों पे आश्रित क्योंकि उसका कोई नहीं था और जिस गाँव में रहता, वहां की लोगो की गायें आदि चरा कर जो मिलता, उसी से अपना जीवन चलाता, पर गाँव के सभी लोग उस से बहुत प्यार करते थे !

एक दिन गाँव की एक महिला, जिसे वह काकी कहता था, के साथ उसे वृन्दावन जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! 

उसने वृन्दावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के बारे बहुत कुछ सुना था, सो दर्शन की इच्छा तो मन में पहले से थी !

वृन्दावन पहुँच कर जब उसने बिहारी जी के दर्शन किये, तो वो उन्हे देखता ही रह गया, और उनकी छवि में खो गया !

एकाएक उसे लगा के जैसे ठाकुर जी उसको कह रहे है.."आ गए मेरे गोवर्धन !
मैं कब से प्रतीक्षा कर रहा था, मैं गायें चराते थक गया हूँ, अब तू ही मेरी गायें चराने जाया कर !

"गोवर्धन ने मन ही मन "हाँ" कही !

इतनी में गोस्वामी जी ने पर्दा दाल दिया, तो गोवर्धन का ध्यान टूटा !
जब मंदिर बंद होने लगा, तो एक सफाई कर्मचारी ने उसे बाहर जाने को कहा !
गोवर्धन ने सोचा, ठीक ही तो कह रहे है, सारा दिन गायें चराते हुए ठाकुर जी थक जाते होंगे, सो अब आराम करेंगे, तो उसने सेवक से कहा... ठीक है, पर तुम बिहारी जी से कहना कि कल से उनकी गायें चराने मैं ले जाऊंगा !
इतना कह वो चल दिया ! सेवक ने उसकी भोली सी बात गोस्वामी जी को बताई,

गोस्वामी जी ने सोचा, कोई बिहारी जी के लिए अनन्य भक्ति ले कर आया है, चलो यहाँ रह कर गायें भी चरा लेगा, और उसके खाने पीने, रहने का इंतजाम मैं कर दूंगा !

गोवर्धन गोस्वामी जी के मार्ग दर्शन में गायें चराने लगा !

सारा सामान और दोपहर का भोजन इत्यादि उसे वही भेज दिया जाता !

एक दिन मंदिर में भव्य उत्सव था..
गोस्वामी जी व्यस्त होने के कारण गोवर्धन को भोजन भेजना भूल गए !
पर भगवान् को तो अपने भक्त का ध्यान नहीं भूलता ! 

उन्होने अपने एक वस्त्र में कुछ मिष्ठान इत्यादि बांधे और पहुँच गए यमुना पर गोवर्धन के पास..

गोवर्धन ने कहा, आज बड़ी देर कर दी, बहुत भूख लगी है ! 

गोवर्धन ने जल्दी से सेवक के हाथ से पोटली ले कर भर पेट भोजन पाया ! 

इतने में सेवक जाने कहाँ चला गया, अपना वस्त्र वहीँ छोड़ कर !

शाम को जब गोस्वामी जी को भूल का एहसास हुआ, तो उन्होने गोवर्धन से क्षमा मांगी।

तो गोवर्धन ने कहा-"अरे आप क्या कह रहे है, आपने ही तो आज नए सेवक को भेजा था, प्रसाद देकर,
ये देखो वस्त्र, जो वो जल्दी में मेरे पास छोड़ गया !

गोस्वामी जी ने वस्त्र देखा तो आश्चर्यचकित हो गए और गोवर्धन पर बिहारी जी की कृपा देख आनंदित हो उठे ! 

ये वस्त्र स्वयं बिहारी जी का पटका (गले में पहनने वाला वस्त्र) था, जो उन्होने खुद सुबह बिहारी जी को पहनाया था ! 

ऐसे है हमारे बिहारी जी जो भक्तों के लिए पल में दौड़े आते है....!!

!! एक बार सब प्रेम से बोलिये श्री बाँकेबिहारी लाल की जय !!


(Courtesy - Unknown WhatsApp forwarded message) 

बरसाने के सेठजी

बरसाने में एक सेठजी रहते थे। उनके कई कारोबार थे, तीन बेटे तीन बहुएँ थी, सब के सब आज्ञाकारी थे, लेकिन सेठजी के बेटी नहीं थी, यही अभाव उन्हें खलता था। यह चिंता संतों के दर्शन से कम हुई।


संत बोले मन में जो अभाव हो उस पर भगवान का भाव स्थापित कर लो। सुनो सेठ तुमकू मिल्यो बरसाने का वास, यदि मानो राधे सुता काहे रहो उदास ।


सेठ जी ने राधा रानी का एक चित्र मँगवाया और अपने घर में लगा कर पुत्री भाव से रखते। रोज सुबह उठ कर राधे राधे कहते भोग लगाते और दुकान से लौटकर राधेराधे कहकर सोते ।


तीन बहू बेटे हैं घर में, सुख सुविधा है पूरी,

संपति भरी भवन में रहती, नहीं कोई मजबूरी ।

कृष्ण कृपा से जीवन पथ पे आती न कोई बाधा,

मैं हूँ पिता बहुत बड़भागी, बेटी है मेरी राधा।


एक दिन एक मनिहारी चूड़ी पहनाने सेठ के अहाते में आई और चूड़ी पहनने की गुहार लगाई। तीनों बहुएँ बारी बारी से चूड़ी पहन कर चली गयीं। फिर एक हाथ और बढ़ा तो मनिहारिन ने सोचा कि कोई रिश्तेदार आया होगा उसने चूड़ी पहनाईऔर चली गयी।


सेठजी की दुकान पर पहुँच कर पैसे माँगे और कहा कि इस बार पैसे पहले से ज्यादा चाहिए। सेठजी बोले कि क्या चूड़ी मँहगी हो गयी है ?


मनिहारिन बोली, नहीं सेठजी आज मैं चार लोगो को चूड़ी पहना कर आ रही हूँ।


सेठ जी ने कहा कि तीन बहुओं के अलावा चौथा कौन है? झूठ मत बोल, यह ले तीन का पैसा।


मनिहारिन बेचारी तीन का पैसा ले कर चली गयी।


सेठजी ने घर पर पूछा कि चौथा कौन था जिसने चूड़ी  पहनी हैं ? बहुएँ बोली कि हम तीन के अलावा तो  कोई भी  नही था।


रात को सोने से पहले सेठजी पुत्री राधारानी को स्मरण करके सो गये। नींद में राधा जी प्रगट हुईं, 


सेठजी  बोले "बेटी बहुत उदास हो, क्या बात है?


बृषभानु दुलारी बोलीं,


 "तनया बनायो तात, नात ना निभायो है..

  चूड़ी पहनि लीनी मैं, जानि पितु गेह किंतु,

  आप मनिहारिन को मोल ना चुकायो है।

  तीन बहू याद किन्तु बेटी नही याद रही,

  नैनन श्रीराधिका के नीर भरि आयो है।

  कैसी भई दूरी कहो कौन मजबूरी हाय,

  आज चार चूड़ी काज मोहि बिसरायो है?


सेठजी की नींद टूट गयी पर नीर नही टूटा, रोते रहे, सबेरा हुआ, स्नान ध्यान करके मनिहारिन के घर पहुँच गये। मनिहारिन देखकर चकित हुई।


सेठ जी आंखों में आँसू लिये  बोले


      धन धन भाग तेरो मनिहारी..

 तोसे बड़भागी नही कोई, संत महंत पुजारी ।

      धन धन भाग तेरो मनिहारी..

 मैने मानी सुता किन्तु निज नैनन नहीं निहारी,

 चूड़ी पहन गयीं तेरे हाथन ते श्री बृषभानु दुलारी।

      धन धन भाग तेरो मनिहारी..

 बेटी की चूड़ी पहिराई लेहु, जाऊँ तेरी बलिहारी,

 हाथ जोड़ बिनती करूँ, क्षमियो चूक हमारी।

      धन धन भाग तेरो मनिहारी..

 जुगल नयन जलते भरे मुख ते कहे न बोल ।

 मनिहारिन के पाँय पड़ि लगे चुकावन मोल ।

      धन धन भाग तेरो मनिहारी..


मनिहारीन सोचने लगी, में इतनी बडी बड भागन हूं मेरो हाथन सो चुडी पहन कर चली गई। लाडलीजू श्री राधीका रानी जिनके लिये मेरो कान्हा अपनी पलकें बिछाये बरसाने में रात दिन किसी न किसी रूप में मोजुद रहते हैं  सच मे मुझ मनिहारीन से बडभागी कोन होगा वो अब एक दम भाव बिभोर होकर कहती है।


जब तोहि मिलो अमोल धन, अब काहे माँगत मोल,

ऐ मन मेरे प्रेम से श्री राधे राधे बोल।


*राधे राधे जय श्री कृष्ण*



(Courtesy - Unknown WhatsApp forwarded message)