Thursday, 3 November 2022

राम से प्रभावी है, राम का नाम ।


 
🌺  राम से प्रभावी है, राम का नाम   🌺

हनुमान जी जब पर्वत लेकर लौटते है तो भगवान से कहते है , प्रभु आपने मुझे संजीवनी बूटी लेने नहीं भेजा था।
आपने तो मुझे मेरी मूर्छा दूर करने के लिए भेजा था।

"सुमिरि पवनसुत पावन नामू।
अपने बस करि राखे रामू"

हनुमान्‌जी ने पवित्र नाम का स्मरण करके श्री रामजी को अपने वश में कर रखा है।
प्रभु आज मेरा ये भ्रम टूट गया कि मै ही सबसे बड़ा भक्त,राम नाम का जप करने वाला हूँ। 

भगवान बोले कैसे ? 

हनुमान जी बोले - वास्तव में तो भरत जी संत है और उन्होंने ही राम नाम जपा है। आपको पता है! जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी तो मै संजीवनी लेने गया, पर जब मुझे भरत जी ने बाण मारा और मै गिरा, तो भरत जी ने, न तो संजीवनी मंगाई, न वैध बुलाया. कितना भरोसा है उन्हें आपके नाम पर, आपको पता है उन्होंने क्या किया!उन्होंने आपका नाम लेकर कहा,

"जौ मोरे मन बच अरू काया, प्रीति राम पद कमल अमाया"
तौ कपि होउ बिगत श्रम सूला, जौ मो पर रघुपति अनुकूला
सुनत बचन उठि बैठ कपीसा, कहि जय जयति कोसलाधीसा"

यदि मन वचन और शरीर से श्री राम जी के चरण कमलों में मेरा निष्कपट प्रेम हो तो यदि रघुनाथ जी मुझ पर प्रसन्न हो तो यह वानर थकावट और पीड़ा से रहित हो जाए। यह वचन सुनते हुई मै श्री राम, जय राम, जय-जय राम कहता हुआ उठ बैठा.

मै नाम तो लेता हूँ,पर भरोसा भरत जी जैसा नहीं किया, वरना मै संजीवनी लेने क्यों जाता।

बस ऐसा ही हम करते है। हम नाम तो भगवान का लेते है, पर भरोसा नही करते।

बुढ़ापे में बेटा ही सेवा करेगा, बेटे ने नहीं की तो क्या होगा? उस समय हम भूल जाते है कि जिस भगवान का नाम हम जप रहे है वे है न, पर हम भरोसा नहीं करते , बेटा सेवा करे न करे पर भरोसा हम उसी पर करते है। 

दूसरी बात प्रभु ! बाण लगते ही मै गिरा, पर्वत नहीं गिरा, क्योकि पर्वत तो आप उठाये हुए थे और मै अभिमान कर रहा था कि मै उठाये हुए हूँ। मेरा दूसरा अभिमान टूट गया।

इसी तरह हम भी यही सोच लेते है कि गृहस्थी के बोझ को मै उठाये हुए हूँ।

फिर हनुमान जी कहते है -

और एक बात प्रभु ! आपके तरकस में भी ऐसा बाण नहीं है,जैसे बाण भरत जी के पास है। आपने सुबाहु मारीच को बाण से बहुत दूर गिरा दिया, आपका बाण तो आपसे दूर गिरा देता है, पर भरत जी का बाण तो आपके चरणों में ला देता है. मुझे बाण पर बैठाकर आपके पास भेज दिया। 

भगवान बोले - हनुमान जब मैंने ताड़का को मारा और भी राक्षसों को मारा, तो वे सब मरकर, मुक्त होकर मेरे ही पास तो आये।
 
इस पर हनुमान जी बोले- प्रभु! आपका बाण तो मारने के बाद सबको आपके पास लाता है, पर भरत जी का बाण तो जिन्दा ही भगवान के पास ले आता है। 

भरत जी संत है,और संत का बाण क्या है? 
संत का बाण है उसकी वाणी। लेकिन हम करते क्या है, हम संत वाणी को समझते तो है, पर सटकते नहीं है, और औषधि सटकने पर ही फायदा करती है। 

हनुमान जी को भरत जी ने पर्वत सहित अपने बाण पर बैठने को कहा, तो उस समय हनुमान जी को थोडा अभिमान हो गया कि मेरे बोझ से बाण कैसे चलेगा ?

परन्तु जब उन्होंने रामचंद्र जी के प्रभाव पर विचार किया तो वे भरत जी के चरणों की वंदना करके चले है।

इसी तरह हम भी कभी-कभी संतो पर संदेह करते है, कि ये हमें कैसे भगवान तक पहुँचा देगे, संत ही तो है जो हमें सोते से जगाते है जैसे हनुमान जी को जगाया, क्योकि उनका मन,वचन,कर्म सब भगवान में लगा है। आप उन पर भरोसा तो करो, तुम्हे तुम्हारे बोझ सहित भगवान के चरणों तक पहुँचा देगे।

सियावर रामचंद्र की जय ।

-------------------------------------------

No comments:

Post a Comment